अन्तर्राष्ट्रीय

आयरलैंड में भी मनाया गया भारत का गणतंत्र दिवस, राष्ट्रगान के साथ फहराया गया तिरंगा

डबलिन: आयरलैंड में भारतीय दूतावास ने डबलिन के मेरियन रोड पर स्थित एम्बेसी में देश के 73वां गणतंत्र दिवस ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया गया. राजदूत अखिलेश मिश्रा ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराया और उसके बाद वहां भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बता दें पूर्व मिस वर्ल्ड रीता फारिया के साथ श्रीमती रीति मिश्रा, जसबीर पुरी, सिराज जैदी, आशीष दीवान, सुप्रिया सिंह, नीरा बाज, रविनंदन प्रताप सिंह और कई अन्य गणमान्य लोगों को गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था.

राजदूत अखिलेश मिश्रा ने आयरलैंड में रहने वाले हर भारतीय को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि, हमें अपनी भारतीयता, विविधता में एकता और सबसे बड़े लोकतंत्र का जश्न मनाना चाहिए, जिसकी प्रशंसा पूरे विश्व में की जाती है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे आयरलैंड में रहने वाला हर भारतीय भारत और आयरलैंड के बीच संबंध बनाने की अहम कड़ी है. सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियों के साथ समारोह का समापन हुआ.

वहीं, कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बीच भारत में कल बुधवार को 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भारत की सैन्य ताकत के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत की झलक भी नज़र आई. परेड के दौरान नारी शक्ति का भी अनूठा प्रदर्शन दिखाई दिया. परेड में भारतीय वायुसेना के 75 विमानों ने पहली बार फ्लाई पास्ट करके अपनी शक्ति का एहसास कराया.

Related Articles

Back to top button