ज्ञान भंडार

SAARC समिट के बाद नेपाल में हो सकती है सुषमा स्वराज और सरताज अजीज की मुलाकात

एजेन्सी/106357-295923-sushmasartaj-251114-ra1इस्लामाबाद: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज इस सप्ताह नेपाल में होने वाली दक्षेस की मंत्रिस्तरीय बैठक के इतर बैठक कर सकते है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया है।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने राजनयिक सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान नेपाल के पर्यटक शहर पोखरा में सुषमा एवं अजीज और साथ ही दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक की संभावना को तलाश रहे हैं। सुषमा और अजीज 16 और 17 मार्च को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन परिषद के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए पोखरा में होंगे।

एक वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारी ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि इस्लामाबाद किसी भी समय वार्ता शुरू करने और नेपाल में अजीज और सुषमा के बीच बैठक आयोजित कराए जाने को लेकर तैयार है।

पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा, ‘ नेपाल में बैठक का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है लेकिन यदि भारत इस आशय के लिए हमसे संपर्क करता है तो हम सकारात्मक जवाब देंगे।’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने पिछले सप्ताह कहा था कि पाकिस्तान या किसी भी अन्य देश के साथ नेपाल में अभी तक कोई द्विपक्षीय बैठक निर्धारित नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button