टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

संबित पात्रा बोले- PM मोदी ने किसानों को हमेशा दिया सम्मान, सरकार बातचीत के लिए तैयार

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का भारत बंद खत्म हो चुका है. चालीस से ज्यादा किसान संगठनों की ओर से सोमवार को भारत बंद का एलान किया गया था. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की अगुआई में इस बंद का कई बड़े राजनीतिक दलों ने समर्थन किया है.

वहीं, किसानों के आज भारत बंद पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता संबित पात्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा किसानों का सम्मान किया है और उन्हें ‘अन्नदाता’ कहा है.

बीजेपी नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, चाहे वह एमएसपी बढ़ाने, बीमा योजना या फसल खरीद के मामले में हो. संबित पात्रा ने कहा कि दुर्भाग्य से कुछ सियासी दल अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत इसका गवाह है.

संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा है कि सरकार बातचीत के लिए हमेशा तैयार है. उन्होंने कहा कि हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप बातचीत के माध्यम से इस मुद्दे को सुलझाया जाना चाहिए.

बता दें कि किसानों के भारत बंद को कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बीएसपी, एसपी, वाईएसआर कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियों सहित कई राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी कर यह दावा किया है कि उनके बुलाए भारत बंद को अभूतपूर्व समर्थन मिला है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, केरल, बिहार में पूरी तरह बंद है.

Related Articles

Back to top button