टॉप न्यूज़व्यापार

SBI बैंक ने आज से ग्राहकों के बचत खाते पर ब्याज दर घटाया…

बिजनेस डेस्क: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आज यानी 15 अप्रैल से बचत जमा खाते पर ब्याज दर घटा दिया है। आज से एसबीआई बचत खाते में आपकी जमा राशि पर कम रिटर्न मिलेगा। बैंक द्वारा जारी बयान के अनुसार, बचत खाते में जमा पर 2.75% की दर से ब्याज मिलेगा। SBI बचत जमा पर 0.25 फीसद की कटौती की गई है। अब तक बैंक बचत जमा पर 3% की दर से ब्याज दे रहा था।

15 अप्रैल से SBI बचत खाता पर ब्याज दर

जमा खातों में बचे 1 लाख राशि पर- 2.75% की ब्याज दर

1 लाख से ऊपर के खातों पर – 2.75%

इसके अलावा स्टेट बैंक ने सभी अवधि के लोन पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में भी 0.35 फीसद की कटौती का ऐलान किया है। बैंक की ओर से एमसीएलआर दर में की गई कटौती के बाद एक साल के लोन पर ब्याज की दर 7.75 फीसद से घटकर 7.40 फीसद रह गई है।

11 मार्च को SBI ने सभी ग्राहकों के लिए अपनी बचत बैंक ब्याज दर को घटाकर 3% कर दिया था। पहले यह 1 लाख तक की शेष राशि पर 3.25% था, और 1 लाख से ज्यादा पर ऊपर 3% था।

उधर, कोरोनावायरस संकट के बीच साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं। SBI ने हाल में अपने ग्राहकों को इस तरह की एक धोखाधड़ी को लेकर सचेत किया है। SBI ने एक ट्वीट कर कहा है कि धोखाधड़ी करने वाले साइबर क्राइम के लिए नए तौर-तरीके निकाल रहे हैं। बैंक ने अपने ट्वीट में सचेत किया है कि फ्रॉड करने वाले लोग ग्राहकों को इस तरह के मैसेज भेज रहे हैं, जिसमें पासवर्ड या अकाउंट इंफॉर्मेशन अपडेट करने की बात कही होती है।

Related Articles

Back to top button