ज्ञान भंडार

लखनऊ के वैज्ञानिक संस्थानों का भ्रमण करेंगे अयोध्या तथा बाराबंकी के स्टूडेंट्स

लखनऊ: अयोध्या तथा बाराबंकी के विद्यार्थी लखनऊ के वैज्ञानिक संस्थानों का भ्रमण करेंगे. ये बात ग्राम चाँद पुर हरिबंस डाभा सेमर, अयोध्या स्थित जागृति बाल विद्या मंदिर में एनसीएसटीसी, डीएसटी, भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र लखनऊ द्वारा आयोजित की गई बैठक को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख डॉ एन मनिका ने कहा कि अयोध्या तथा बाराबंकी जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के कक्षा 8 से 12 तक के विज्ञान के विद्यार्थियों के औद्योगिक यात्रा करवाई जाएगी ताकि छात्रों के अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं विज्ञान में कैरियर बनाने में सहायता मिल सके. छात्रों के चयन के लिए जनपद स्तरीय विज्ञान के विभिन्न आयामों को लेकर परीक्षा जैसे वाद विवाद विज्ञान लेख प्रश्नावली आज के माध्यम से आयोजित किया जाएगा और प्रतिभागी छात्रों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया जाएगा.

 दुर्गा कला केंद्र तथा एनसीएसटीसी, डीएसटी भारत सरकार द्वारा आयोजित इस औद्योगिक भ्रमण के माध्यम से लखनऊ स्थित औद्योगिक संस्थान तथा वैज्ञानिक संस्थान जैसे राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ भारतीय बिस संस्थान लखनऊ नेशनल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ सीएफटीआरआई लखनऊ टेल्को एचएएल ऑर्गेनिक इंडिया स्कूटर इंडिया भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ केंद्रीय जल एवं लवणता संस्थान सेंट्रल एनवायरमेंटल एजुकेशन सेंटर सीमैप लखनऊ फल अनुसंधान संस्थान मैंगो रिसर्च इंस्टीट्यूट केंद्रीय मत्स्य अनुसंधान परिषद भारत सरकार जैसे विश्व स्तरीय संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा. बैठक को संबोधित करते हुए झुनझुनवाला डिग्री कॉलेज अयोध्या के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर संतोष मिश्रा ने बताया की यह कार्यक्रम विज्ञान के छात्रों के भविष्य को संवारने में मील का पत्थर साबित होगा. राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता श्रीमती उमा सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति आकर्षण उत्पन्न होगा विधि अधिकारी रचना तिवारी ने बताया कि अयोध्या एवं बाराबंकी जिले के प्रत्येक इंटर कॉलेजों में पढ़ने वाले कक्षा 8 से 12 तक के होनहार विद्यार्थियों का चयन प्रक्रिया जारी है. बैठक में दुर्गा कला केंद्र की अध्यछ श्री मती सुनंदनी त्रिपाठी, डॉ केके पटेल, डॉक्टर फौजदार यादव, पर्यावरणविद् देवेन्द्र मिश्रा गुड्डू झुनझुनवाला डिग्री कालेज के प्राचार्य करुणेश तिवारी अवध यूनिवर्सिटी फैजाबाद की सहायक प्रोफेसर प्रतिभा त्रिपाठी, शशिकांत द्विवेदी,  श्रीमती अंजनी द्विवेदी सहित सैकड़ों विद्वान उपस्थित थे. बैठक में राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता श्रीमती उमा सिंह को विज्ञान भारती के सचिव साकेत कॉलेज स्टूडेंट यूनियन के पूर्व मंत्री डॉ मृदुल शुक्ला के साथ वैज्ञानिक गण ने सम्मानित किया.

Related Articles

Back to top button