स्पोर्ट्स

‘T20 वर्ल्ड कप स्थगित होने पर BCCI अगर IPL कराना चाहती है तो इसमें गलत क्या है’- माइकल होल्डिंग

नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी को इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के भविष्य का फैसला करना है। उधर, वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने कहा है कि अगर टी20 विश्व कप स्थगित होता है तो उसकी जगह आइपीएल आयोजित होना चाहिए। आइसीसी को टी20 विश्व कप के इस साल होने या नहीं होने का फैसला आने वाली 10 जून को करना है।

होल्डिंग को लगता है कि आइपीएल के साथ टी20 विश्व कप की रिप्लेस करने के बारे में आइसीसी को सोचना चाहिए। हालांकि, यदि T20 विश्व कप योजना के अनुसार आगे नहीं बढ़ता है, तो एक परिदृश्य जो इस समय संभावित है, BCCI के पास अक्टूबर-नवंबर विंडो के दौरान IPL को आयोजित करने का अधिकार है। इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए माइकल होल्डिंग ने कहा है कि आइसीसी आइपीएल को समय देने के लिए टी20 वर्ल्ड कप में देरी नहीं कर रही।

कैरेबियाई दिग्गज ने कहा है, “मुझे नहीं लगता कि आइसीसी टी20 विश्व कप में देरी कर रही है, क्योंकि वे आइपीएल के लिए जगह बना रहे हैं। यह ऑस्ट्रेलियाई सरकार का कानून है, जहां वे किसी विशिष्ट तिथि से पहले किसी भी आगंतुक को देश में आने की अनुमति नहीं देते हैं, लेकिन अगर टी20 विश्व कप नहीं होता है, तो बीसीसीआइ के पास आगे बढ़ने और घरेलू टूर्नामेंट आयोजित करने के सभी अधिकार हैं, क्योंकि वहां एक जगह (अक्टूबर-नवंबर विंडो) बचती है।”

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के आइसीसी के फैसले पर विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि गेंदबाजों के लिए इसके बिना काम करना बड़ा मुद्दा है। माइकल होल्डिंग के अनुसार एकमात्र बाधा यह है कि उन्हें लगता है कि खिलाड़ियों को नए नियम के लिए उपयोग करने के लिए पर्याप्त मात्रा में समय की आवश्यकता हो सकती है।

Related Articles

Back to top button