स्पोर्ट्स

टीम इंडिया रही एक ओवर पीछे, लगा 20 फीसदी जुर्माना

स्पोर्ट्स डेस्क : सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रनों से हराया. लेकिन इस मैच में टीम इंडिया पर धीमी ओवर गति के लिये मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगा दिया गया है.

टीम इंडिया इस मैच में निर्धारित टाइम में एक ओवर पीछे थी. आईसीसी ने बुधवार को एक बयान में बोला कि आईसीसी प्लेयर्स और सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता की धारा 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं होने पर टीम पर प्रति ओवर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगता है.

आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने ये जुर्माना लगाया जिसे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मान लिया और मामले की औपचारिक सुनवाई नहीं हुई. इस बारे में मैदानी अंपायर रॉड टकर, गेरार्ड अबूड, टीवी अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अंपायर सैम नोगास्की ने शिकायत की थी. भारत ने पहले दो टी-20 में जीत के साथ टी-20 सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा कर लिया था.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button