पंजाबराज्य

पंजाब के श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ऊना में पलटा, चारों तरफ मची चीखों पुकार

ऊना: इस वक्त पंजाब के ऊना से बड़ी खबर आ रही है। जिले के अंब उपमंडल के पंजोआ गांव में मैड़ी मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं का ट्रक सोमवार दोपहर को खाई में गिर गया। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक घायल हो गए। घायलों में से दो को क्षेत्रिय अस्पताल ऊना रेफर किया गया है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि श्रद्धालु पंजाब के तरनतारन जिला के मुरादपुरा गांव से हैं और मैड़ी मेला समाप्त होने के बाद सोमवार को घर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार जिला के अम्ब उपमंडल के तहत डेरा बाबा बड़भाग सिंह से माथा टेक कर श्रद्वालुओं से भरा एक ट्रक वापिस पंजाब के लिए जा रहा था। जैसे ही ट्रक पंजाेआ गांव के पास पहुंचा तो चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। जिससे ट्रक गहरी खाई में पलट गया। घटना के बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई। घायलों को तुरंत अंब अस्पताल पहुंचाया गया। डीसी ऊना राघव शर्मा हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए।

उन्होंने घटनास्थल से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और घटना के कारणों का भी जायजा लिया। स्थानीय लाेगों ने जब ट्रक खाई में पलटा देखा तो बचाव कार्य शुरु किए। ट्रक के नीचे चार लोग दब गए। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इसमें जगतार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल महिला ने अम्ब अस्पताल में पहुंचकर दम तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button