स्पोर्ट्स

टेनिस : अरसे बाद ऐश बार्टी चैंपियन, रूस ने जीता एटीपी कप का ख़िताब

स्पोर्ट्स डेस्क : विश्व की नंबर एक प्लेयर ऐश बार्टी ने मेलबर्न में यर्रा वैली क्लासिक टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया तो रूस ने एटीपी कप में खिताबी जीत दर्ज की.ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले रविवार को इस टूर्नामेंट में बार्टी ने फाइनल में छठी वरीय गरबाइन मुगुरुजा को 7-6 (3), 6-4 से मात देकर अपनी घरेलू धरती पर दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब अपने नाम किया है.

कोरोना महामारी फैलने के बाद से बार्टी यूएस ओपन में हिस्सा लेने या फ्रेंच ओपन में खिताब का बचाव करने नहीं उतरी थी. बार्टी ऑस्ट्रेलियाई ओपन के ड्रॉ में दूसरे हाफ में है, उनकी विश्व में नंबर दो सिमोना हालेप और नाओमी ओसाका से टक्कर होगी. वही टूर्नामेंट में सेरेना विलियम्स रिकॉर्ड 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की कोशिश करेगी. पुरुष वर्ग में नोवाक जोकोविच लगातार तीसरे ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब पर निगाह है.

दूसरी ओर रूस ने विश्व में चौथे नंबर के प्लेयर डेनिल मेदवेदेव के बेहतरीन प्रदर्शन से एटीपी कप के फाइनल में इटली को मात दी. मेदवेदेव ने माटियो बेरेटिनी 6-4, 6-2 से मात देकर रूस को 2-0 से बढ़त दिलाई. इससे पहले आंद्रे रूबलेव ने फैबियो फोगनिनी 6-1, 6-2 से हराया था. रूस एटीपी कप जीतने वाली दूसरी टीम है. इससे पहले पिछले वर्ष नोवाक जोकोविच के नेतृत्व वाली सर्बियाई टीम ने खिताब जीता था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button