अजब-गजब

अद्भुत! इंडोनेशिया में सक्रिय ज्वालामुखी के ऊपर स्थित है 700 साल पुराना गणेश मंदिर

नई दिल्ली: इंडोनेशिया में 141 ज्वालामुखियों में से 130 अभी भी सक्रिय हैं और उनमें से एक माउंट ब्रोमो है। यह पूर्वी जावा प्रांत में ब्रोमो टेंगर सेमेरु राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है। इंडोनेशिया के सक्रिय ज्वालामुखी माउंट ब्रोमो पर भगवान गणेश जी की एक मूर्ति है। जानकारी है कि यह प्रतिमा 700 साल से यहां स्थापित है। जावानीस भाषा में ब्रोमो का अर्थ ब्रह्मा होता है, लेकिन इस ज्वालामुखी में गणेश का विशेष स्थान है। स्थानीय लोगों का मानना है कि ज्वालामुखी के मुहाने पर जो मूर्ति है वह यहां के लोगों की रक्षा करती है।

उनका मानना है कि उनके पूर्वजों ने इस मूर्ति की स्थापना की थी। गणपति की पूजा यहां कभी नहीं रुकती। भले ही यहां विस्फोट हो जाए। दरअसल, यह ‘यादनाय कसाड़ा’ नाम की एक परंपरा है, जिसे साल में एक खास दिन मनाया जाता है। यह 15 दिनों तक चलने वाला त्योहार है जो अपनी स्थापना के समय से ही चला आ रहा है।

Related Articles

Back to top button