बिहार : बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर में ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक 3 मंजिले होटल में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की देखते ही देखते इसने इमारत को बुरी तरह से अपने चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद होटल (Fire in Hotel) में ठहरे सभी लोगों को बाहर निकाला गया और दमकल विभाग की कई गाड़ीयां मौके पर पहुंची ताकि आग पर काबू पाया जा सके।
बता दें कि यह घटना रात करीब 9 बजे की है। जानकारी के मुताबिक इम्लीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड के सामने अचानक एक 3 मंजिला ईमारत में देर शाम करीब 9 बजे भयानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। यह आग इमारत के आखिरी मंजिल पर कपड़े की दुकान में आग लगी थी।
हालांकि, दमकलकर्मी कृष्णा यादव ने बताया कि कई घंटों के बाद अब आग पर काबू पा लिया गया है। 3 लोगों को आग से बचाया है। अभी तक आग किस वजह से लगी यह बात साफ नहीं हुई है, लेकिन इस आग के लगने के पीछे शार्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त दुकान बंद थी। हालांकि, जब तक घटना की जानकारी मिली तब तक आग बुरी तरह से फैल चुकी थी।