लाल डायरी में दर्ज हैं कांग्रेस सरकार के काले कारनामे, पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे: PM मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (27 जुलाई) को राजस्थान के सीकर में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन से लेकर राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने गहलोत सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, ”कहते हैं इस ‘लाल डायरी’ में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं. लोग कह रहे हैं कि ‘लाल डायरी’ के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे.” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस ‘लाल डायरी’ का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है.
प्रधानमंत्री इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि ये लोग भले ही मुंह पर ताला लगा लें, लेकिन ये ‘लाल डायरी’ इस चुनाव में कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है. इसी के साथ उन्होंने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सिमी के नाम में भी इंडिया था, उसने नाम बदलकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया कर दिया.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने एक नया पैंतरा चलाया है, ये पैतरा है- नाम बदलने का. पहले के जमाने में कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाती थी तो तुरंत नया बोर्ड लगाकर लोगों को भ्रमित कर अपना धंधा पानी चलाने की कोशिश करती थी. कांग्रेस भी वहीं कर रही है. UPA के कुकर्म याद न आए इसलिए उसे बदलकर I.N.D.I.A. कर दिया है.
पीएम मोदी ने कहा, ”अगर इन्हें इंडिया की परवाह होती तो क्या से विदेशियों से भारत में दखल देने की बात करते? अगर इन्हें इंडिया की परवाह होती तो क्या ये सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाते? अगर इन्हें इंडिया की परवाह होती तो क्या गलवान में सेना के शौर्य को कटघरे में रखते? ये वहीं चेहरे हैं, जो आतंकी हमले होने पर दुनिया के सामने रोते थे कुछ नहीं करते थे.”