अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डब्रेकिंगराजनीति

बढ़ सकती है शरीफ के विदेश प्रवास की अवधि

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य सही न होने के कारण पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ के विदेश में ठहरने की अवधि बढ़ाने के आग्रह पर निर्णय लेने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है।

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पंजाब (पाकिस्तान) के गृह सचिव से चिकित्सीय उपचार के लिए विदेश में रहने के लिए मांगी गई चार सप्ताह की अवधि के खत्म होने के बाद विदेश में ठहरने की अवधि (अनिश्चित काल के लिए) बढ़ाने का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़ें:- अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में आतंकवादियों का हमला, 35 लोगों की मौत व 80 आतंकी भी ढेर – Dastak Times 

पाकिस्तान के डॉन समाचार को बुधवार को एक सूत्र ने बताया कि प्रांतीय सरकार ने इस मामले की देखरेख करने के लिए कानून मंत्री मोहम्मद बशारत राजा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की सरकार द्वारा चिकित्सा उपचार के लिए चार सप्ताह की जमानत अवधि के दौरान विदेश जाने की अनुमति मिलने के बाद नवाज शरीफ पिछले महीने लंदन के लिए रवाना हो गए थे।

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने शरीफ को निर्देश दिया था कि यदि भविष्य में आवश्यकता पड़े तो वे राहत के लिए पंजाब सरकार की अनुमति ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button