अध्यापकों के लिए जरूरी खबर, मान सरकार ने लिया यह फैसला
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने अध्यापकों के लिए एक और अच्छा फैसला लिया है। पंजाब सरकार ने अपने घरों से दूर बैठे 3704, 2392 मास्टर कैडर भर्ती के तहत भर्ती हुए अध्यापक और 873 डी.पी.ई. के अधीन भर्ती हुए 53 डी.पी.ई. को स्थानांतरित करवाने का अवसर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने सीमावर्ती जिलों में तैनात अध्यापकों से किए गए वादे को पूरा करते हुए ऐसे अध्यापकों को एक बार की विशेष छूट देने का फैसला किया है, जो परीक्षण अवधि पूरी नहीं करते या फिर स्कूल में दो वर्ष रहने की शर्त को पूरा नहीं करते।
उन्होंने बताया कि इन अध्यापकों को सीमावर्ती जिलों के स्कूलों और पंजाब राज्य के जिन स्कूलों में छात्रों की गिनती 300 से ऊपर है लेकिन अध्यापक कम हैं, उन स्कूलों में स्थानांतरित करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल 04 जून से खोला जा रहा है। इसके साथ ही ऐसे सभी अध्यापक जो 31 मई तक स्थानांतरण की सभी शर्तों को पूरा करते हैं और पिछले दौर में स्थानांतरित होने में सफल नहीं हो सके, उन्हें भी स्थानांतरित होने का एक और मौका दिया जा रहा है। बैंस ने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के अध्यापकों को उनके आवास के नजदीक सेवा का अवसर देना है और अध्यापकों की भारी कमी का सामना कर रहे स्कूलों में उनकी संख्या को पूरा करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि सभी तबादले और नियुक्तियां पूर्ण योग्यता के आधार पर की जा रही हैं।