State News- राज्यपंजाब

थाने में बंद करने की धमकियां देने वाला थानेदार पहुंचा सलाखों के पीछे

नाभा: पुलिस द्वारा चौकी इंचार्ज थानेदार को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार करने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि थाना सदर पुलिस अधीन पड़ते चौकी गलवट्टी के इंचार्ज सहायक थानेदार चमन लाल खिलाफ थाना सदर पुलिस ने पिछली देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने माइनिंग के मामले में दर्ज ट्रैकटर-ट्राली जब्त की गई थी, जिसे छुड़वाने के लिए थानेदार चमन लाल ने 6 हज़ार रुपए रिश्वत मांगी थी। डी.एस.पी. दविन्दर अत्री ने बताया कि इस मामले में विक्की और चमन लाल खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि रिश्वत लेने की वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के साथ ही खाकी वर्दी को दाग लग गया था, जिस करके पुलिस ने मामला दर्ज कर अपने थानेदार को सलाखों के पीछे बंद कर दिया। बता दें कि थानेदार कई दिनों से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ था, लेकिन अब लोगों को सलाखों के पीछे बंद करने वाला थानेदार खुद ही सलाखों के पीछे बंद हो गया है।

Related Articles

Back to top button