बेटे ने गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर बुजुर्ग मां की हत्या, बोला- Love Marriage में बन रही थी बाधा
कौशांबी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में 09 मई को हुई सीती देवी हत्याकांड का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक महिला के बेटे और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग महिला अपने बेटे के प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही थी। इसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को निशानदेही पर आलाकत्ल यानी हत्या में प्रयोग की गई चाकू और ईंट भी बरामद कर ली है। बुजुर्ज महिला सीता देवी के बेटे नेअपने इकबालिया जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसकी मां उसमा से शादी के लिए तैयार नहीं थी। इसके लिए उसे रास्ते से हटा दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने प्रेस कॉन्फ्रेस में पिपरी के मुरादपुर गांव में 9 मई को हुए सीता हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि सीता देवी के पति सुरेश कुमार की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है। सुरेश कुमार की पत्नी सीता देवी ने खेती करके अपनी तीन बेटियों औऱ तीन बेटों का भरण पोषण किया था।