स्पोर्ट्स

इस लीग में खेलेंगे सचिन सहित ये दिग्गज क्रिकेटर्स, रायपुर में होगा आयोजन

स्पोर्ट्स डेस्क : अगले महीने से दो से 21 मार्च तक रायपुर में होने वाली ‘अनएकेडमी सड़क सुरक्षा वर्ल्ड सीरीज'(रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज) टी-20 में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज क्रिकेटर एक बार फिर से मैदान पर लौटेंगे.

इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और मेजबान भारत के पूर्व क्रिकेटर हिस्सा लेंगे और इसके पहले सीजन के चार मैच हुए थे लेकिन कोरोना की वजह पिछले वर्ष 11 मार्च को इसे निलंबित किया गया था.

आयोजकों के अनुसार अब सभी मैच रायपुर में 65,000 दर्शकों की क्षमता वाले नवनिर्मित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे. उन्होंने बोला कि चूंकि देश में क्रिकेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल है. ऐसे में इस लीग का उद्देश्य सड़कों पर अपने व्यवहार के प्रति लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने की है.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बोला कि, ‘सड़क सुरक्षा वर्ल्ड सीरीज टी-20’ के दौरान रायपुर में दिग्गजों का आयोजन करना गर्व और सम्मान की बात है. जानकारी के अनुसार सीरीज में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, ब्रेट ली, तिलकरत्ने दिलशान, मुथैया मुरलीधरन के साथ क्रिकेट खेलने वाले पांच देशों के कई और पूर्व दिग्गज इस वार्षिक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलेंगे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button