स्पोर्ट्स

भारत के खिलाफ ऐसी प्रैक्टिस चाहता है ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है यहाँ पर भारतीय टीम को तीन वनडे, तीन टी-20, टेस्ट मैच खेलने है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का कहना है कि एक पूरे दिन लाल गेंद से प्रैक्टिस और प्रैक्टिस मुकाबले में हिस्सा लेना काफी होगा भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से एडीलेड में शुरू होने वाली चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के लिए.

वैसे हेजलवुड और उनके साथी प्लेयर डेविड वॉर्नर, पैट कमिन्स और स्टीव स्मिथ यूएई में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने के चलते टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए शैफील्ड शील्ड प्रथम श्रेणी क्रिकेट में नहीं भाग ले सके हैं.

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से तीन वनडे मुकाबलों से होगी और उसके बाद तीन टी20 मुकाबले होंगे. इनमें से अंतिम दो मुकाबले छह से आठ दिसंबर के बीच ड्रमोइन ओवल में ‘भारत ए’ के खिलाफ होने वाले तीन दिवसीय मुकाबले के दौरान खेले जायेंगे. इस बारे में हेजलवुड ने क्रिकेट.कॉम.एयू से बोला कि ,एक सप्ताह में तीन वनडे मुकाबलों में अपना प्रदर्शन दिखने का ये अच्छा मौका है. आप इंटरनेशनल लेवल पर 30 ओवर गेंदबाजी के साथ आप 150 ओवर तक क्षेत्ररक्षण करते है.

वैसे टेस्ट मुकाबलों में हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के पहले विकल्प है. जिन्हें सीमित ओवरों की सीरीज में जगह मिली है, लेकिन टी20 टीम में उनको जगह नहीं मिली है. हेजलवुड ने बोला, ये टेस्ट मुकाबले के नजदीक है, लगातार दो दिन तक गेंदबाजी करने के साथ 20 विकेट झटकना ये अलग बात होती है. मुझे किसी भी लेवल पर लाल गेंद से गेंदबाजी करना अच्छा लगता है.

हेजलवुड के अनुसार क्रिकेट तो क्रिकेट होता है आप वनडे क्रिकेट खेलते हो या टी20 क्रिकेट, कम से कम आप उसे जुड़ते हैं. मैं चाहता हूं कि मैं पूरा दिन मैदान पर रहकर 18 या 20 ओवर डालू. एक दिन ऐसा करने पर आप टेस्ट मुकाबले की तैयारी के नजदीक चले जाते हैं.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button