अपराधआगराउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

आगरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, मची सनसनी

आगरा में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, मची सनसनी

लखनऊ/ आगरा: उत्तर प्रदेश में आये दिन बदमाश किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे है मुख्यमंत्री ने यूपी में जीरो टॉलेरेस प्रणाली जारी किया है फिर भी इसका कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है ताजा मामला आगरा के नगला किशनलाल का है जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। मरने वाले में दंपति और उनका बेटा शामिल है।

जानकारी के अनुसार आगरा में एत्मादुद्दौला के फाउंड्री नगर क्षेत्र स्थित नगला किशनलाल में रविवार की रात दंपति और बेटे की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। तीनों के जले हुए शव सोमवार की सुबह कमरे में मिले। तीनों को किसने जलाया। घटना रात कितने बजे की है। यह अभी साफ नहीं हो सका है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

आगरा पुलिस का कहना है कि अभी खुद समझ नहीं आ रहा है कि आखिर हुआ क्या है। मामला कुछ और भी हो सकता है। मारा गया बबलू सुबह हर रोज सुबह साढ़े पांच बजे अपनी दुकान खोल लेता था। लेकिन आज सुबह उसने दुकान नहीं खोली, सुबह छह बजे दूध वाला आया था। उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आयी।

यह भी पढे: बहराइच में ट्रक और ट्रैवलर जीप में भीषण टक्कर, 5 की मौत

दूधवाले ने यह बात रामवीर के भाई को बतायी। कहा कि बबलू के घर कोई बाहर नहीं आ रहा है। बबलू की चाची सुमन घर पर देखने आई। अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। दो कमरों में जली हुई लाशें पड़ी थीं। एक कमरे में मीरा और उसके बेटे बबलू तथा दूसरे कमरे में रामवीर की जली हुई लाश पड़ी थी। सूचना ने पुलिस के होश उड़ा दिए।

मरने वालों में आगरा निवासी 55 वर्षीय रामवीर उसकी पत्नी मीरा और बेटे बबलू (25) है। इतन तीनों की लाशे आधी जली है रामवीर के परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। मौत के कारणों का पुलिस पता लगा रही है।

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद मौके पर पहुंच गए। छानबीन शुरू हो गई। आगरा में रामवीर के रिश्तेदार किसी से भी रंजिश से इनकार कर रहे हैं। रात को घर में आग लगी होती तो पड़ोसियों को पता चल जाता। किसी ने कोई चीख तक नहीं सुनी थी। इसलिए फिलहाल रहस्य गहराया हुआ है।

 

Related Articles

Back to top button