अन्तर्राष्ट्रीय

दो महीने तक हमास से लिया लोहा, अब शख्स पर लगा सैनिक के भेष में लड़ने और हथियार चुराने का आरोप

यरूशलेम : इस्राइल में एक युवक जिसने कभी सेना में सेवा नहीं दी थी, उस पर एक सैनिक के भेष में लड़ने का आरोप लगा है, इतना ही नहीं हथियार चुराने के मामले में भी शख्स को आरोपित बनाया है।

दरअसल, रविवार को दायर एक अभियोग के अनुसार, 35 वर्षीय रोई यिफ्राच ने हमास के 7 अक्तूबर के हमले के बाद अराजक स्थिति का फायदा उठाकर युद्ध अभियानों में शामिल हो गया और हथियारों, युद्ध सामग्री और संवेदनशील संचार उपकरणों सहित बड़ी मात्रा में सैन्य गियर चुरा लिया।

इस्राइली मीडिया ने कहा कि उन्होंने गाजा में लड़ते हुए समय बिताया। इतना ही नहीं, मैदान में सैनिकों से मुलाकात के दौरान वह प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बगल में एक तस्वीर में भी दिखाई दिए। अभियोग में कहा गया है कि यिफ्राच 7 अक्तूबर को दक्षिणी इस्राइल गया और खुद को विशिष्ट आतंकवाद विरोधी इकाइयों के एक लड़ाकू सैनिक, एक बम के विशेषज्ञ और शिन बेट आंतरिक सुरक्षा सेवा के सदस्य के रूप में प्रस्तुत किया।

बता दें कि पुलिस ने 17 दिसंबर को यिफ्राच को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार, ग्रेनेड, मैगजीन, वॉकी-टॉकी, एक ड्रोन, वर्दी और अन्य सैन्य उपकरण बरामद किए। यिफ्राच के वकील ईटन सबाग ने बताया कि यिफ्राच एक प्रथम प्रत्युत्तरकर्ता संगठन के साथ एक सहायक चिकित्सक के रूप में मदद करने के लिए दक्षिण में गया और दो महीने से अधिक समय तक इस्राइल की रक्षा के लिए बहादुरी से लड़ा।

वकील सबाग ने आगे कहा कि वह लोगों की मदद कर रहे थे और आग में घिरे लोगों को बचाने में जुटे थे। साथ ही आतंकवादियों से भी लड़ रहे थे। फिलहाल, पुलिस ने हथियार चोरी के मामले में एक पुलिस अधिकारी समेत चार अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है।

Related Articles

Back to top button