पर्यटनराज्यराष्ट्रीय

पर्यटकों के आगमन से गुलजार हुआ काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

पर्यटकों के आगमन से गुलजार हुआ काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
पर्यटकों के आगमन से गुलजार हुआ काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

असम: कोरोना महामारी के चलते समय से पहले ही पर्यटकों के लिए बंद हुए राष्ट्रीय उद्यान काजीरंगा को पिछले पर्यटन वर्ष में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए इस वर्ष फिर से बरसात के बाद काजीरंगा को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।

उद्यान के खुलने के समय काफी सीमित संख्या में पर्यटकों का आगमन शुरू हुआ था लेकिन इन दिनों काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे हैं।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री योगी ने रानी लक्ष्मीबाई को जयंती पर किया नमन 

पर्यटकों के आगमन से काजीरंगा के पूरे इलाके में काफी चहल-पहल देखी जा रही है। खासकर हाथी सफारी, जीप सफारी, नाव सफारी से जुड़े लोगों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई है।

असम की विभिन्न जातियां जनगोष्ठियों के माध्यम से राज्य के युवा पर्यटकों के सामने राज्य की बहुसंस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। बोड़ो, कार्बी, मिसिंग, तिवा आदि समेत लगभग 14 जनजातियों के पारंपरिक नृत्य और गीतों के कार्यक्रम काजीरंगा में शाम 6.30 से 8.30 बजे तक प्रतिदिन किये जा रहे हैं जिसे देखकर पर्यटक बेहद मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button