राज्य

झज्जर में दर्दनाक सड़क हादसा, फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, 3 मरे, 11 घायल

नई दिल्ली. हरियाणा (Hariyana) से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार यहाँ के झज्जर (Jhajjar) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जी हाँ, मिली खबर के अनुसार यहाँ एक ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो चुकी है, वहीं 11 अन्य घायल हो गए हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि झज्जर जिले के एक टोल प्लाजा के सामने ही ये हादसा हुआ है।

वहीं अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रक ड्राइवर ने अचानक ही अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वो सड़क को पार करता हुआ फुटपाथ पर चला गया। तब इस फुटपाथ पर कई मजदूर सो रहे थे, जिन्हें ट्रक ने बेदर्दी से अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान भागकर कुछ लोगों ने अपनी जान बचा ली। तेज गति से आ रहा ट्रक इन मजदूरों को कुचलता हुआ आगे बढ़ा और फिर सड़क पर पलट गया। वहीं 11 घयलों में से भी अब कुछ ही हालत गंभीर है। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है।

यह भी खबर है कि सभी मृतक और घायल मजदूर इसी एक्सप्रेसवे पर मरम्मत का काम करते थे। काम करने के बाद सभी थककर सड़क किनारे ही फूटपाथ पर सो गए थे। यह हादसा सुबह करीब साढ़े 5 बजे कि बताई जा रही है एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। वहीं मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। इनमे से एक मजदूर का इलाज बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, जबकि 10 को रोहतक PGI रेफर किया गया है।

Related Articles

Back to top button