जीवनशैलीस्वास्थ्य

खांसी का घरेलू उपाय एक बार अजमा कर जरुर देखे ‘बेस्ट दवा’ आयुर्वेदि‍क नुस्खा

नई दिल्ली: गर्मी हो या सर्दी,गले की खराश कब आपको अपनी निगरानी में ले लेगी आप पता ही नहीं चलेगा. इससे गले में दर्द और सूजन आ जाती है,जिससे आपके प्रतिदिन करने वाले कार्य में बाधाएं आती है और आप पूरे दिन परेशान रहते है. लेक‍िन सर्द‍ियों का मौसम आपके गले के लिए परेशानी का सबब बन सकता है|क्योंक‍ि जमा देनी वाली ठंड और सर्द हवाओं का श‍िकार आपका गला सबसे पहले और बेहद आसानी से बन सकता है.

इस मौसम में बहुत से लोगों को खांसी की एलर्जी होने की शिकायत होती है, जो ज्यादातर वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर से होती है. अगर आप भी इस मौसम में खांसी से परेशान हैं, तो कोई भी दवा या कफ स‍िरप लेने से पहले कुछ प्राकृतिक घरेलू उपचार की तलाश कर रहे हैं, तो हम कर सकते हैं आपकी मदद. जी हां

हम आप को बता दे,की आपको एक ऐसा कारगर घरेलू नुस्खा जो खांसी से न‍िजाद द‍िलाने में करेगा आपकी मदद और साब‍ित होगा खांसी की दवा या खांसी का रामबाण इलाज इसके अनुसार, “हल्दी, अदरक, तुलसी के पत्तों और शहद का एक मि‍श्रण खांसी की एलर्जी से राहत पाने में मदद कर सकता है. हल्दी में एंटी-एलर्जी/एंटीऑक्सिडेंट होती है. वहीं, तुलसी में रोगाणुरोधी गुण और अर्सोल‍िक एसिड होता है, जो सहज वायुमार्ग को सुगम बनाता है और खांसी को कम करने में मदद करता है|

Related Articles

Back to top button