नैनीताल : उत्तराखंड में नैनीताल जिले के बेतालघाट में देर रात को एक पिकअप के खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गयी एवं 13 घायल हो गये। इनमें चार लोगों की हालत गंभीर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात लगभग 01 बजे बेतालघाट पुलिस को सूचना मिली कि बेतालघाट मेले से वापस लौट रही एक पिकअप हरचानोली के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। पिकअप में 15 लोग सवार थे।
बेतालघाट के थाना प्रभारी अनीश अहमद की अगुवाई में एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची एवं देर रात को ही राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया।
इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 13 लोग घायल हो गये। शवों को रात को ही बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को हायर सेंटर रैफर किया गया है।
मृतकों में उम्मेद सिंह निवासी ग्राम नैनीचक, बेतालघाट और मीनाक्षी बोहरा निवासी खैराली बंगा, बेतालघाट शामिल हैं जबकि बबीता, कंचन, दीपा एवं पना को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।