राज्यराष्ट्रीय

बेंगलुरु में सांगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पर उद्यान एक्सप्रेस में लगी आग, मचा हड़कंप

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सांगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उद्यान एक्सप्रेस में आग लग गई। यह घटना यात्रियों के ट्रेन से उतरने के दो घंटे बाद हुई। फिलहाल कोई हताहत या घायल नहीं है। मौके पर पहुंची दमकल और विशेषज्ञों ने स्थिति का जायजा लिया है। दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सांगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उद्यान एक्सप्रेस में आग लग गई है। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने कहा कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Related Articles

Back to top button