अन्तर्राष्ट्रीयराजनीति

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रस्ताव को नहीं मिला आधे सदस्यों का समर्थन

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की ओर से पहली बार पेश किए गए प्रस्ताव पर आधे से अधिक सदस्यों ने मतदान नहीं किया। सामान्य तौर पर सर्व सहमति से पारित होने वाले इन प्रस्तावों पर केवल 90 सदस्यों ने पक्ष में मतदान किया।

सांस्कृतिक संवाद को बढ़ावा देने से संबंधित प्रस्ताव को पारित करने के दौरान 52 देश उपस्थित रहे और 51 देशों ने मतदान नहीं किया। इस प्रस्ताव को कुल 90 मत मिले। हालांकि कम मतों के बावजूद प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र में पारित हो गया।

पाकिस्तान और फिलीपिंस की ओर से सह-प्रायोजित ‘पारस्परिक और परस्पर संवाद को बढ़ावा देने’ से जुड़े प्रस्ताव पर मतदान नहीं करने वाले देशों में से ज्यादातर अफ्रीकी और द्वीप समूह के देश थे।

यह भी पढ़े: शिंजियांग में जुमे के दिन उइगरों को जबरन परोसा जा रहा है सूअर का मांस – Dastak Times 

इस प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भारत ने अपनी चिंताओं से विश्व संस्था को अवगत कराया था। इसमें विशेषकर करतारपुर साहिब गुरुद्वारे का प्रबंधन गैर-सिख संस्था को देने और हिंदू, जैन और सिख धर्म के खिलाफ बढ़ती धार्मिक हिंसा का मुद्दा उठाया गया था।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रस्ताव पारित होने को उपलब्धि बताते हुए कहा कि प्रस्ताव में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार के प्रयोग के साथ विशेष कर्तव्यों व जिम्मेदारियों की भी बात कही गयी है और जिसे वैध नियमों के अधीन लाया जाना चाहिए।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button