उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

आईआईटी रुड़की व महर्षि विश्वविद्यालय के तत्वधान में एसएमएस में वर्चुअल-लैब का नोडल सेन्टर खुला

लखनऊ : स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साईंसेज़ लखनऊ में एक और ख्यातिपूर्ण वर्चुअल-लैब केंद्र की स्थापना हुई। आईआईटी रुड़की व महर्षि विश्वविद्यालय के तत्वधान में एस.एम.एस. वर्चुअल-लैब का नोडल सेन्टर बना तथा आईआईटी रुढकी द्वारा 2-दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमे प्रथम दिन इसका औपचारिक उद्धाटन संस्थान के सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शरद सिंह की मौजूदगी में हुआ, जिन्होने एस.एम.एस. के इतिहास में एक नये माइल-स्टोन का जुडना बताया। निदेशक प्रोफ- मनोज महरोत्रा ने अपने वक्तब्य में नई शिक्षा नीति-2022 में इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

महानिदेशक (तकनीकी), प्रो. भरत राज सिंह, ने आईआईटी रुढकी के शोध सहयोगियो चेतन धीमन व जसबीर सिह तथा महर्षि विश्वविद्यालय के डा. गौरव दीक्षित द्वारा एस.एम.एस. में वर्चुअल-लैब के नोडल सेन्टर के स्थापना के इस शुभारम्भ पर बधाई दी तथा वर्चुअल-लैब छात्र-छात्राओ को कैसे उपयोगी होगी, के विषय पर विशेष जानकारी दी और बताया कि इससे वह अपने घर व होस्टल या किसी भी स्थान से इसका लाभ विना किसी लागत से कर सकते हैं। इस अवसर पर, मुख्य महाप्रबन्धक, डॉ. जगदीश सिंह, तथा सह-निदेशक, प्रो- धर्मेन्द्र सिंह; डीन- छात्र कल्याण, डीन- अभियंत्रीकी, विभागाध्यक्ष, पंकज यादव, डा. आशा कुलश्रेष्ठ, डा. अमरजीत सिह, आमोद पांडेय, डिप्लॉमा प्रिंसिपल, व छात्र-छात्राओ ने उपस्थित रहकर सक्रिय रूप में भाग लिया।

कार्यशाला के प्रथम दिन, सभी विभिन्न विज्ञान व तकनीकी विषयो के लैब के संचालन व उससे आवश्यक परिणामो को निकालने की तरीको कि जानकारी हासिल की। दूसरे दिन भी पहली पाली में छात्र-छात्राओ तथा दूसरी पाली में शिक्षकग़णो ने भी कार्यशाला में उपस्थित होकर गहन जानकारी ग्रहण की। अंत में, डा, हेमंत कुमार सिह, डीन- अभियंत्रण ने आये हुये ट्रैनर्स व उपस्थित शिक्षकगणो व छात्र-छात्राओ को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Related Articles

Back to top button