उत्तर प्रदेशप्रयागराज

प्रयागराज: श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज की अध्यक्षता में उपकर से सम्बन्धित मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

सभी विभाग एवं कार्यदायी संस्थाए पोर्टल पर अपनी आई0डी0 निर्मित कराते हुये उपकर का विवरण पोर्टल पर फीड कराना करें सुनिश्चित- राज्यमंत्री

प्रयागराज (प्रवीण): यूपी सरकार में श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को सर्किट हाउस के सभागार में उपकर से सम्बन्धित मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रयागराज मण्डल के अन्तर्गत स्थित सभी जनपदों में कार्यरत विभिन्न विभागों/कार्यदायी संस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी और दिशा-निर्देश दिये गये।

राज्य मंत्री द्वारा सभी कार्यदायी संस्थाओं को प्रत्येक कार्यस्थल का अधिश्ठान पंजीयन कराये जाने की हिदायत दी गयी तथा संस्था द्वारा कराये गये कार्य के सापेक्ष 01 प्रतिशत उपकर जमा करने का भी निर्देश दिया गया। मंत्री द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि सभी विभाग एवं कार्यदायी संस्थाऐ श्रम विभाग से सम्पर्क कर पोर्टल पर अपनी आईडी निर्मित कराते हुये उपकर का विवरण पोर्टल पर फीड कराना भी सुनिष्चित करें।

ठाकुर रघुराज सिंह द्वारा संस्थाओं से विगत 05 वर्षों का उपकर का लेखाजोखा तैयार कर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये गये। उपकर की कटौती करने के बावजूद निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत बोर्ड के खाते में जमा न किया जाना एवं उसकी सूचना न दिये जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि उपकर की धनराशि से ही निर्धन निर्माण श्रमिकों के लिये लाभपरक कल्याणकारी योजनाए संचालित होती है।

इसलिए यह आवश्यक है कि सभी विभाग और कार्यदायी संस्थाए समय से उपकर जमा करना सुनिष्चित करें। ठाकुर रघुराज सिंह द्वारा भवन निर्माण बोर्ड द्वारा निर्माण श्रमिकों के हितार्थ चलाये जा रही कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुये विषेश कर कोविड काल में चलायी गयी आपदा राहत सहायता योजना की प्रशंसा की गयी।

Related Articles

Back to top button