उत्तर प्रदेशफीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

श्रीधरन ने प्रस्तुत किया मेट्रो ट्रॅवेल कार्ड का नमूना

TIS_8635लखनऊ। लखनऊ मेट्रो प्रमुख सलाहकार ई.श्रीधरन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष मेट्रो ट्रॅवेल स्मार्ट कार्ड का नमूना प्रस्तुत किया। मेट्रो मैन श्रीधरन ने राजधानी पहुंच लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा अब तक किए गए कामों की समीक्षा की। गौरतलब है कि लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो में सफर करने के लिए स्मार्ट कार्ड डिजाइन कर लिया है। इस कार्ड के जरिए आने वाले समय में लोग परिवहन सेवा का लाभ लेंगे। साथ ही स्टैंड, ऑटो और टेम्पो सहित अन्य सुविधाओं को भी इसमे जोड़ा जा सकता है। इस स्मार्ट कार्ड से आने वाले समय में 28 सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त इस कार्ड से दूसरे मेट्रो प्रणालियों में भी प्रयोग किया जा सकेगा। शुक्रवार सुबह अमौसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद श्रीधरन ने रास्ते में मेट्रो निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद गोमतीनगर स्थित मेट्रो कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से अब तक हुये कार्य प्रगति का जायजा लिया। एलएमआरसी प्रबन्ध निदेशक कुमार ने उन्हें चारबाग से ट्रांसपोर्टनगर व भूमिगत मेट्रो के कामकाज का पूरा ब्योरा प्रस्तुत किया। मेट्रो मैन ने चेन्नई स्थित श्रीसिटी में बन रहे मेट्रो रेल के अब तक हुये काम की जानकारी ली। डा. श्रीधरन ने अब तक हुये मेट्रो के कार्याें पर संतुष्टि जताई और मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि प्राथमिक सेक्शन के चारबाग से ट्रांसपोर्टनगर का ट्रायल 1 दिसम्बर को शुरू किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button