उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डराज्य

UP: आंधी-बारिश और बिजली ने मचाई तबाही, पांच लोगों की मौत…

आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के साथ ही आसमान से गिरी बिजली ने पूर्वांचल में जमकर कहर बरपाया है। बारिश के चलते कई जिलों में दर्जनों घर गिर गए, तो कई पेड़ों के साथ बिजली के खंभे भी गिर गए। आंधी-बारिश ने फसलों को चौपट कर दिया है, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। इस कारण आवागमन के साथ-साथ कई गांवों में बिजली न होने से अंधेरा भी छा गया है। घर, पेड़ और बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, तो वहीं गुरुवार को भी दो लोगों की मौत हो चुकी है।

जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के पाली बाजार से सटे अहिरौली गांव में घर से थोड़ी दूर स्थित पाही पर सो रही उर्मिला(55) पत्नी नंदलाल बिजली गिरने से झुलस गईं। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। केराकत के उदियासन गांव में आंधी से गूलर का पेड़ रिहायशी टीन शेड पर गिर गया।

टीन शेड में सो रहे बनारसी उर्फ सूरज पाल(16) की मौत हो गई। पिता जयराज पाल(60) और मां हीरावती देवी(56) गंभीर रूप से घायल हो गए। मीरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर चौथार गांव में आंधी से गिरे बिजली के तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से रमेश यादव की पत्नी धर्मा देवी(45) की मौत हो गई। रामपुर थाना क्षेत्र के बनीडीह गांव में शादी में शामिल होने आए बृजलाल गौतम(50) निवासी ग्राम कुशवाहा थाना सुरियांवा (भदोही) की मौत हो गई। वह रात में खाना खाने के बाद टीन शेड में सो रहा था, आंधी के दौरान आम का पेड़ टीनशेड पर गिर गया।

लगातार दूसरे दिन ओले का कहर, फसल चौपट
आजमगढ़ जिले में ओलावृष्टि का कहर लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार रात चक्रवाती बारिश और ओलावृष्टि के बाद बृहस्पतिवार रात को भी मेहनाजपुर के साथ ही कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई। पांच मिनट तक हुई ओलावृष्टि से सफेद चादर बिछ गई। बड़े-बड़े ओले से किसान सिहर उठे। गेहूं और सरसों की फसल जमीन पर बिछ गई। निजामाबाद क्षेत्र में भी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है।

आकाशीय बिजली गिरने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत
सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र के पिपरहर (पतखिरना) गांव निवासी सुमिरन(50) गुरूवार को सुबह घर से जंगल की ओर खेत मे बकरी चराने गया था। अचानक बारिश शुरू हो गई और बिजली चमकने लगी। इतने में सुमिरन आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए मौके पर ही मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button