उत्तर प्रदेशराज्य

UP के लखीमपुर खीरी में रेल कर्मचारी को नोचकर खा गया मैलानी रेंज का बाघ

लखीमपुर। दुधवा नेशनल पार्क के मध्य मैलानी रेंज के कंपार्टमेंट संख्या 11 में मंगलवार की सुबह पूर्व रेल कर्मी का क्षत-विक्षत शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि जंगल में लकड़ी बीनने के लिए रुके रेल कर्मी को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। सोमवार से लापता रेल कर्मी की तलाश में परिवारीजन जब जंगल में तलाश करते हुए पहुंचे तो वहां बाघ ने दहाड़ लगाई।UP के लखीमपुर खीरी में रेल कर्मचारी को नोचकर खा गया मैलानी रेंज का बाघ

परिवारीजनों के शोर मचाने के बाद बाघ मौके से भाग गया, जिसके बाद अधखाया शव बरामद हुआ। ग्राम बढ़ईपुर, जिला शाहजहांपुर निवासी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी संतकुमार (63) अपने घर से सोमवार दोपहर साइकिल से मैलानी आए थे। आशंका जताई जा रही है कि वह लघुशंका के लिए साइकिल से उतरे होंगे कि तभी झाडिय़ों में छिपे बाघ ने हमला कर दिया।

ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। मैलानी रेंजर डीएस यादव ने बताया कि घटनास्थल जंगल के भीतर है। नियमों को देखते हुए फिलहाल तात्कालिक सहायता नहीं दी जा सकी है। जंगल के बाहरी क्षेत्र में वनकर्मियों को कांङ्क्षबग के लिए लगाया गया है और ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 

 

Related Articles

Back to top button