उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

यूपी की स्पेशल पुरूष व महिला टीम ने जीती नेशनल फ्लोरबॉल चैंपियनशिप की ट्राफी

लखनऊ। यूपी की पुरूष व महिला स्पेशल फ्लोरबाल टीम ने हरिद्वार (उत्तराखंड) में गत 15 से 20 नवम्बर तक हुई नेशनल फ्लोरबॉल चैंपियनशिप में दोनों वर्ग की विजेतां ट्राफी जीत ली। महिला वर्ग के फाइनल में यूपी  ने उत्तराखंड को 6-0  से हराकर गोल्ड मेडल जीता। इससे पहले यूपी ने गोवा को 6-2 से हराया था।
वहीं पुरूष वर्ग के फाइनल में यूपी और ओडिशा की टीमें 3-3 से बराबरी पर रही थी लेकिन लीग मैच में यूपी ने चार और ओडिशा ने तीन मैच जीते थे। इसके चलते यूपी मैच का विजेता बना। इससे पहले यूपी ने    जम्मू कश्मीर को 2-1 से , छत्तीसगढ़ को 9-3 से , तेलंगाना को 6-4 से और पॉंडिचेरी  को 5-2 से हराया था। पुरुष टीम में लखनऊ के स्टडी हॉल ‘दोस्ती’ से ऋषभ राजवर और अभय सिंह रहे और महिला टीम से तनु ने कमाल दिखाया।
स्पेशल ओलंपिक भारत के द्वारा हरिद्वार में आयोजित 22 राज्यों के लगभग 300 स्पेशल खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इनमें 50 पुरुष व महिला खिलाड़ी चयनित हुए थे। अब भारतीय टीम के  कैंप के बाद भारत की पुरुष व महिला टीम में आठ-आठ खिलाड़ी चुने जाएंगे। ये टीम 2021 में स्वीडन में होने वाली वर्ल्ड विंटर गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यूपी टीम के मुख्य कोच एजाज अख्तर ने उम्मीद जताई कि वल्र्ड चैंपियनशिप में लखनऊ के कई खिलाड़ी भारतीय टीम की ओर से खेलते दिखेंगे।

Related Articles

Back to top button