राष्ट्रीय

ट्रैकिंग पर निकला अमेरिकी पर्यटक लापता, एसडीआरएफ की टीम ने चलाया सर्च अभियान

धर्मशाला : पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के साथ लगते नड्डी गांव के पास गुना माता ट्रैक के रास्ते ट्रैकिंग पर निकला एक अमेरिकी पर्यटक (American tourist) लापता हो गया है। करीब एक सप्ताह पूर्व ट्रेकिंग पर निकले इस पर्यटक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। प्रशासन (Administration) ने एसडीआरएफ की टीम के साथ उसकी तलाश के लिए सर्च अभियान (search campaign) चलाया है।

अमेरिका निवासी पर्यटक मैक्समिलियन लोरेंज नड्डी गांव के आरा कैंप में पिछले 15 दिनों से ठहरा हुआ था। वह सात नवंबर को फुलमून के दिन गुना माता ट्रैक पर गया था। अगले दिन आठ नवंबर को उसने संदेश भेजा था कि वह रास्ता भटक गया है। इसके बाद आरा कैंप के प्रबंधक ने उसके लापता होने की सूचना थाने में लिखवाई। सूचना मिलते ही कांगड़ा पुलिस और जिला प्रशासन हरकत में आ गए। एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया। अभी मौसम खराब चल रहा है, इसलिए उसका पता नहीं चल पाया है।

एसडीआरएफ के डीएसपी सुनील राणा (Sunil Rana) ने बताया कि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौड़ ने पत्र लिखकर एसडीआरएफ टीम को अमेरिकन पर्यटक को ढूंढने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उक्त पर्यटक को खोजने के लिए टीम भेजी गई है लेकिन मौसम खराब होने के कारण फिलहाल उसके बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाई है।

Related Articles

Back to top button