अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

रूस के साथ युद्ध करना अमेरिका के लिए है नुकसानदायक, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव

वॉशिंगटन । रूस (Russia) के साथ युद्ध करना हमारे (America) हित में या अमेरिकी लोगों के हित में नहीं है. ‘राष्ट्रपति जो बाइडेन का उद्देश्य ऐसे निर्णय लेना है, जो अमेरिका के लोगों के हित में हों और वह रूस के साथ युद्ध न करना है.’ यह कहना है व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव White House Press Secretary) जेन साकी (jane saki) का ।

उन्‍होंने कहा कि ‘उसे (रूस) जवाबदेह ठहराने और यूक्रेनी सरकार का समर्थन करने के लिए हमारी शक्ति के दायरे में सब कुछ करना है.’ ‘हमारे उद्देश्य का सबसे बड़ा हिस्सा उन संसाधनों को समाप्त करना है, जो राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध जारी रखने में मदद कर रही है और उसकी वित्तीय प्रणाली में अधिक अनिश्चितता पैदा करनी है.’ साकी ने कहा कि यह उसे वह विकल्प चुनने को मजबूर करने के लिए किया जा रहा है, जो उसके संसाधनों को समाप्त करे और जिससे उसके लिए युद्ध लड़ना ज्यादा कठिन हो जाए.’

उनका कहना है कि ‘हम यूक्रेन को अपना ऐतिहासिक समर्थन जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, चाहे वह सैन्य सहायता, मानवीय सहायता या आर्थिक सहायता हो. इस युद्ध से उबरने में कुछ समय लगने वाला है और संयुक्त राज्य अमेरिका इसका हिस्सा बना रहेगा.’

बतादें कि अमेरिका, यूक्रेन में किए जा रहे रूस के ‘‘युद्ध अपराधों’’ के जवाब में यूरोपीय संघ (ईयू) और समूह-7 (जी7) देशों के सहयोग से बुधवार से रूस में नए निवेश पर प्रतिबंध लगाने सहित और कड़े प्रतिबंध लागू करेगा. हालांकि, अभी इसके आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन इससे पहले ही एक अमेरिकी अधिकारी ने अपना नाम गोपनीय रखे जाने की शर्त पर यह जानकारी दी है.

संयुक्त कार्रवाई में रूस में नए निवेश पर प्रतिबंध लगाना, इसके वित्तीय संस्थानों और सरकारी स्वामित्व वाले उद्यमों पर कड़े प्रतिबंध लागू करना तथा रूसी सरकारी अधिकारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों पर अधिक प्रतिबंध लगाया जाना शामिल होगा.

Related Articles

Back to top button