उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगलखनऊ

गरीबों को आखिर कब नसीब होगा शुद्ध पेयजल

पानी सप्लाई शुरू न होने से ग्रामीण मायूस

हैदरगढ़, बाराबंकी: विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत शुकुलपुर मे ग्रामीणो को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिये पानी टंकी की सौगात मिली, तो गाँव के ग्रामीणों मे खुशी की लहर दौड पड़ी लेकिन जिम्मेदार अधिकारी के ढुलमूल रवैये के चलते अभी तक पानी सप्लाई शुरु न होने से किसी भी गरीब को शुद्ध पेयजल नसीब नही हो सका है गांव में बनी पानी की टंकी सफेद हाथी साबित हो रही है जो लोगो को मुह चिढ़ाती हुई नजर आती है।

ग्रामीणो का कहना है की ठेकेदार पानी सप्लाई के लिये गाँव मे पाईप लाइन बिछवा दिया और टोटी तथा टंकी से कनेक्शन कार्य अधूरा पड़ा जिसको अभी तक पूरा नही कराया जा सका है जिससे पानी सप्लाई आपूर्ति बाधित है यहाँ पर पाईप लाईन व टंकी निर्माण का कार्य पूर्ण हुए धीरे-धीरे कई महीने बीत रहे है लेकिन अभी तक इसकी सुधि नही ली गयी और ग्रामीण टकटकी लगाये पानी आने की उम्मीद मे आश लगाये बैठे हुए है।

वही इस समबन्ध मे जब खण्ड विकास अधिकारी से बात की गयी तो उन्होंने कहा की मामले की जानकारी मुझे नही है अगर फिर भी ऐसा है तो जल्द ही समस्या का समाधान कराया जायेगा।

Related Articles

Back to top button