स्पोर्ट्स डेस्क : साउथम्प्टन के एजिस बाउल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से 22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच होगा.
पहली बार खेले जा रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच को देखने के आईसीसी ने 4000 दर्शकों को हर दिन मैच देखने की मंजूरी दी. यूके स्थित भारतीय क्रिकेट टीम का फैन ग्रुप ‘भारत आर्मी’ डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारतीय टीम को चीयर करने के लिए उत्साहित है. 4000 दर्शकों की मौजूदगी से एजिस बाउल अपनी क्षमता का 25 फीसदी भर जाएगा.
आईसीसी ने भारत आर्मी का एक वीडियो साझा किया है. इसमें दिख रहा है कि भारत आर्मी डब्ल्यूटीसी फाइनल को देखने के लिए कितने उत्साहित हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि भारत आर्मी के मेंबर इस ऐतिहासिक मैच को देखने की तैयारियां कर रहे हैं. आईसीसी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,”#WTC21 फाइनल में भारत आर्मी को भारत के लिए चीयर करने के लिए तैयार होते हुए देखें.
Watch the Bharat Army getting ready to cheer for India at the #WTC21 Final 📣📽️ pic.twitter.com/jiq5YlRBOY
— ICC (@ICC) June 16, 2021
बताते चले कि भारत आर्मी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए आईसीसी का आधिकारिक ट्रैवल एजेंट है. भारत आर्मी के फाउंडर राकेश पटेल ने बोला कि हम फाइनल के लिए उत्साहित हैं. न्यूजीलैंड ने हाल ही में इंग्लैंड को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से मात देकर 22 वर्ष बाद इंग्लैंड में सीरीज जीती है.
इंग्लैंड को सात वर्ष बाद अपने घर में हार मिली थी. इंग्लैंड को हराने के साथ ही न्यूजीलैंड टेस्ट रैंकिंग में भी भारत को पीछे धकेल कर टॉप में पहुंचा था.