ज्ञान भंडार

Xiaomi का Note 4 लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

श्याओमी के Note 4 के इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई हैं। कंपनी ने नोट 4 को भारत में लॉन्च कर दिया है। अभी तक यह सिर्फ चीन में ही उपलब्ध था।

xiaomi-note-4_1484644526

Note 4, 23 जनवरी से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने Note 4 के रैम और मेमोरी के हिसाब से तीन अलग-अलग वेरियंट लॉन्च किए हैं।

कंपनी ने इसके 2GB रैम/32 GB मेमोरी, 3GB रैम/32GB मेमोरी और 4GB रैम/64GB मेमोरी के वेरियंट लॉन्च किए हैं। तीनों वेरियंट्स की कीमत भी अलग-अलग है।

फीचर्स
डिस्प्ले- 5.50 इंच
कैमरा – 13MP/5MP
रैम – 2GB
स्टोरेज – 16GB
एंड्रॉयड – 6.0 मार्शमैलो
बैटरी – 4100 mAh

नोट 4 की भारत में कीमत 9,999 रुपये से शुरू होगी। 2 GB रैम का वेरियंट 9,999 रुपये में, 3GB रैम का वेरियंट 10,999 रुपये में और 4GB रैम का वेरियंट 12,999 रुपये में मिलेगा।

Related Articles

Back to top button