Business News - व्यापार

सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती

gold 1नई दिल्ली: वैश्विक तेजी और मौजूदा शादी-विवाह सीजन के मद्देनजर आभूषण निर्माताआें की लिवाली के चलते समीक्षधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने, चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे सप्ताह उछाल आया और भारी लाभ के साथ बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार मजबूत रूख के बीच विदेशों में सोने के भाव 3 माह के उच्चस्तर को छू गए। क्योंकि अमरीका में उपभोक्ताओं के विश्वास में अचानक गिरावट आई है और यह अटकलें फिर से तेज हो गई हैं फेडरल रिजर्व ब्याज दर बढ़ाने में लम्बा समय ले सकता है। इन कारणों से इन बहुमूल्य धातुओं में तेजी आई और बाजार धारणा मजबूत हुई। उन्होंने बताया कि मौजूदा शादी-विवाह वालों की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं और फुटकर लिवाली बढऩे से सोने में तेजी को बल मिला।
न्यूयार्क में सोने के भाव चढ़कर 1227.70 डॉलर प्रति औंस हो गए जो 17 फरवरी के बाद का उच्चस्तर है। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव पूर्वस्तर पर खुले और वैश्विक तेजी के बीच आभूषण निर्माताओं की सतत लिवाली के चलते इसके भाव चढ़कर 3 माह के उच्चस्तर क्रमश: 27,890 रुपए और 27,440 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचे इससे पहले यह स्तर 10 फरवरी को देखा गया था। हालांकि बाद में यह अपना उच्चस्तर कायम नहीं रख सके और अंत में नीचे आकर 550 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 27,800 और 27,650 रुपए प्रति 10 ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 200 रुपए चढ़कर 23,900 प्रति 8 ग्राम बंद हुए। खरीदारी और बिकवाली के बीच चांदी तैयार के भाव 1750 रुपए की तेजी के साथ 39,650 रुपए प्रति किलो बंद हुए। इसी प्रकार चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 2035 रुपए चढ़कर 39,970 रुपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 2000 रुपए की तेजी के साथ 58000:59000 रुपए प्रति सैंकड़ा बंद हुए।

Related Articles

Back to top button