उत्तर प्रदेशउत्तराखंडटॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

भारतीय खेल प्राधिकरण:विभिन्न खेलों में भर्ती के लिए 29 व 30 जनवरी को होंगे ट्रायल 

लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण, लखनऊ के अन्तर्गत विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए आवासीय व गैरआवासीय (डे बोर्डिंग) योजना के तहत 12 से 18 वर्ष के बालक-बालिका (व्यक्तिगत गेम) व 10से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं (टीम गेम) में निम्न खेल विधाओं में चयन के लिए ट्रायल 29 व 30 जनवरी को सुबज 8 बजे से कई प्रशिक्षण केन्द्रों में होंगे।
आवासीय योजना व डे बोर्डिंग में चुने जाएंगे खिलाड़ी
भारतीय खेल प्राधिकरण, लखनऊ की कार्यकारी निदेशक श्रीमती रचना गोविल ने बताया कि इसमें लखनऊ केंद्र में बालक व बालिका एथलेटिक्स, हॉकी, ताइक्वांडो, जूडो, बॉक्सिंग और बालिकाओं में हैंडबॉल, कुश्ती, वॉलीबाल, भारोत्तोलन के आवासीय योजना और डे बोर्डिंग के लिए बालक व बालिका कबड्डी एवं बालक हॉकी मेे ट्रायल होंगे। यहां ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक केंद्र प्रभारी संध्या भारती से मोबाइल नः 82815 55591 पर सम्पर्क कर सकते है। वहीं रायबरेली केंद्र में बालक वॉलीबाल और ताइक्वांडो में आवासीय योजना में ट्रायल होंगे।  इच्छुक प्रभारी  एसके राय से मोबाइल नः 9411425761 और 8004418060 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
लखनऊ, रायबरेली, बरेली, सैफई, वाराणसी व काशीपुर सेंटर के लिए होंगे ट्रायल
बरेली में बालक एथलेटिक्स, हॉकी, सेपकटॉकरा में आवासीय योजना और बालक व बालिका एथलेटिक्स एवं सेपकटकरा में डे बोर्डिंग के लिए ट्रायल होंगे। इच्छकु केंद्र प्रभारी सुश्री मिथलेश राणा से मोबाइल नः 9411050090 पर सम्पर्क कर सकते है।
सैफई (ईटावा) में बालक एथलेटिक्स, हैण्डबॉल और कुश्ती में आवासीय योजना के लिए ट्रायल होंगे। इच्छुक केंद्र प्रभारी आशी शंकर से मोबाइल नः 9411246141 और 7060226276 पर सम्पर्क कर सकते है।
वाराणसी में बालक एथलेटिक्स, बॉस्केबाल, हॉकी व फुटबॉल और बालिका एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, कुश्ती व हॉकी में आवासीय योजना के लिए ट्रायल होंगे। इच्छुक केंद्र प्रभारी नन्हे सिंह से मोबाइल नः 9415372695 पर सम्पर्क कर सकते है।
काशीपुर में बालक एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, कुश्ती व ताइक्वांडो में आवासीय योजना के लिए और बालक व बालिका एथलेटिक्स व बॉक्सिंग और बालक फुटबॉल में आवासीय योजना के लिए ट्रायल होंगे। इच्छुक केंद्र प्रभारी चन्दन सिंह नेगी से मोबाइल नः 9411322778 पर सम्पर्क कर सकते है। इन केंद्रो में चयन प्रक्रिया में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागी या राज्य स्तर पर पदक विजेता एवं बैटरी ऑफ टेस्ट के आधार पर निर्धारित होगा। प्रतिभागी को अपने जन्मप्रमाण पत्र, आधारकार्ड, खेल उपलब्धियों के प्रमाण पत्र, कक्षा पांच, आठवीं या 10वीं के अंक प्रमाण पत्र के मूल व स्वप्रमाणित प्रतिलिपि एवं तीन पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ इन में से किसी भी केंद्र में मौजूद रहना होगा।

Related Articles

Back to top button