उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव ने बताया- इसलिए यूपी में कांग्रेस को गठबंधन से रखा बाहर

इस साल इस देश के सबसे बड़े चुनाव लोकसभा के चुनाव होने हैं और इसके लिए उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है और इस कथन से कांग्रेस को बाहर रखा गया था जिस पर कई सवाल खड़े हो रहे थे आप इन सभी को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली बार उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को गठबंधन से बाहर रखने का कारण बताया है.

अखिलेश यादव ने बताया- इसलिए यूपी में कांग्रेस को गठबंधन से रखा बाहरसमाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह बताया कि क्या कारण है जिसके चलते कांग्रेस को गठबंधन से बाहर रखा गया है यादव ने बताया कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बहुत सम्मान करते हैं इसके बावजूद उन्हें कांग्रेस को गठबंधन से बाहर रखना पड़ा अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने के लिए मजबूत चुनावी गणित की जरूरत इसी वजह से एसपी और बसपा का गठबंधन कांग्रेस में शामिल नहीं किया गया है.

इसके अलावा चुनावों के बाद कांग्रेस के साथ काम करने की संभावना को खारिज किए बिना समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ उनके संबंध अच्छे हैं लेकिन अगर अगला प्रधान मंत्री उत्तर प्रदेश से से होगा तो उन्हें इस बात की बेहद खुशी होगी.

वहीं से जब भी सवाल किया गया कि क्या वह चुनावों के बाद कांग्रेस का समर्थन करेंगे तो इस बात पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाज हम सभी का उसका जवाब नहीं दे सकते उन्होंने कहा हम अभी इस वक्त इस बात का जवाब देने में सक्षम नहीं हैं उन्होंने कहा हम चुनाव के बाद इन बातों पर निर्णय लेंगे कि देश में चुनाव के बाद ही पता पड़ जाएगा कि प्रधानमंत्री कौन होगा.

Related Articles

Back to top button