अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
अफगानिस्तान-अमेरिका का ज्वाइंट ऑपरेशन, पाकिस्तान और ISIS के 22 आतंकी ढेर
अफगानिस्तान में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ जारी है। नांगरहर क्षेत्र में पाकिस्तान और आईएसआईएस के 20 आतंकियों को सेना ने ज्वाइंट मिलिट्री ऑपरेशन में मार गिराया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आतंकियों को नजाइन और लालपुर जिले में मारा गया।
सरकार के मुताबिक लालपुर के बिला एरिया में शुक्रवार को 7 पाकिस्तानी आतंकियों को अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्स ने मार गिराया। वहीं नजाइन के स्पिनझाई एरिया में यूएस फोर्स के हवाई हमलों में ISIS के 15 आतंकी मारे गये। हवाई हमले में आईएसआईएस के 2 ठिकाने भी ध्वस्त हो गए।इस हफ्ते की शुरूआत में यूएस के हवाई हमले में ISIS के पांच आतंकी मारे गए थे। यह हमला हस्का मीना जिले में किया गया था। अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने छपरहार जिले से ISIS के 2 आतंकियों को गिरफ्तार भी किया है। आपको बता दें कि ये हमले अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्स और यूएस फोर्स ने संयुक्त रूप से किये।