व्यापार

अब EMI नहीं बनेगा सर का बोझ इन बैंकों से Home Loan लेने पर…

हर किसी का सपना होता है कि उसके पास अपना एक घर हो और आज के समय में इस सपने को लोन लेकर पूरा किया जा सकता है, जिसे होम लोन कहते हैं। होम किसी भी व्यक्ति की तरफ से लिए जाने वाला सबसे बड़ा लोन होता है जिसकी अवधि 15 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक हो सकती है। एक समय पर होम लोन के तहत जितना अमाउंट लिया जाता है वह चुकानी की आखिरी तारीख तक लगभग डबल हो चुका होता है। देश में बहुत से बैंक और एनबीएफसी होम लोन की पेशकश करते हैं। होम लोन लेते वक्त उस आवेदक की मासिक इनकम और उसकी लोन लेने की क्षमता देखी जाती है और यह देखा जाता है कि कितनी वैल्यू की प्रॉपर्टी के लिए लोन लिया जा रहा है उसके बाद लोन की प्रोसेसिंग की जाती है।

अगर आप भी होम लोन लेने के बारे में विचार कर कर रहे हैं तो आज हम आपको भारत के 15 लोकप्रिय बैंकों की तरफ से पेश किए जाने वाले होम लोन के बारे में बता रहे हैं और इनकी ब्याज दर से लेकर ईएमआई तक की जानकारी दे रहे हैं।

इन बैंकों का होम लोन है सबसे सस्‍ता

बैंक ब्याज दर ईएमआई

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8.55-9.40 23,174-27,768

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 8.55-9.55 23,174-25,335

यूको बैंक 8.55-11.80 23,174-32,615

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 8.60-9.10 26,225-24,335

कॉर्पोरेशन बैंक 8.60-9.60 26,225-27,476

इलाहाबाद बैंक 8.60-9.60 26,225-28,160

एचडीएफसी बैंक 8.65-9.15 26,320-27,282

सिंडिकेट बैंक 8.65-9.75 26,320-28,456

इंडियन ओवरसीज बैंक 8.65-8.90 26,320-26,799

पंजाब नेशनल बैंक 8.65-9.85 26,320-28,653

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 8.70-8.85 26,416-26,703

कैनरा बैंक 8.70-9.45 26,416-27,866

बैंक ऑफ बड़ौदा 8.70-9.70 26,416-28,357

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स 8.75-8.85 26,511-26,703

पंजाब एंड सिंध बैंक 8.75-9 26,511-26,992

इस गणना में होम लोन की राशि 30 लाख रुपये और अवधि 20 साल मानी गई है।

Related Articles

Back to top button