International News - अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी नागरिकता को लेकर पूछे जा रहे सवाल से जनगणना विवादों में घिरी

अमेरिका वर्ष 2020 में अपनी अगली जनगणना की तैयारी कर रहा है लेकिन नागरिकता से जुड़े एक तीखे सवाल ने शुरुआत से पहले ही इसे विवादों के घेरे में ला खड़ा किया है। 10 वर्षों में होने वाली यह गणना जब शुरू होगी तो आंकड़े जुटाने वाले प्रतिभागियों से यह सवाल पूछेंगे कि क्या वह अमेरिका के नागरिक हैं।अमेरिकी नागरिकता को लेकर पूछे जा रहे सवाल से जनगणना विवादों में घिरी

पर्यवेक्षक कहते हैं कि इससे कुछ जातीय अल्पसंख्यक समूह सहभागिता को लेकर हतोत्साहित होंगे। ऐसे में आंकड़ों की सटीकता पर सवालिया निशान लग रहे हैं। NALEO एजुकेशन फंड के प्रमुख आर्टुरो वरगस ने कहा कि सितंबर में हुए सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि प्रतिभागियों में ‘अमेरिकी सरकार को लेकर अभूतपूर्व खौफ है।’ 

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप राष्ट्रवादी प्रवासी अजेंडा के साथ सत्ता में आए थे और उन्होंने विदेशियों और प्रवासियों को आतंकवाद, अपराध और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार न होने से जोड़ा था। पिछले महीने अपने स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के दौरान उन्होंने वैध आव्रजन को कम करने और प्रवर्तन पर बल देने की अपनी शपथ पर फिर से जोर दिया।

Related Articles

Back to top button