अन्तर्राष्ट्रीय

आईएसआईएस के खिलाफ वैश्विक गठबंधन की घोषणा

obamaन्यूपोर्ट (वेल्स)। अमेरिका ने शुक्रवार को आईएसआईएस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन की घोषणा की। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नाटो सम्मेलन में गठबंधन के सहयोगियों से इराक में इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के खिलाफ वृहद सहयोग करने का आह्वान किया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने राष्ट्र आईएसआईएस के खिलाफ अमेरिकी हवाई हमलों में सहयोग देंगे। वेल्स में सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि इस्लामिक चरमपंथियों के खिलाफ अभियान में सभी गठबंधन सदस्य एक जुट हों। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और रक्षा मंत्री चक हेगल ने 10 राष्ट्रों के विदेश और रक्षा मंत्रियों की बैठक में चरमपंथी संगठन के खिलाफ सहयोग को लेकर विभिन्न मुद्दों पर बात की। इनमें इराकियों को प्रशिक्षण और हथियार मुहैया कराना शामिल था। सम्मेलन में नाटो ने आईएसआईएस के खिलाफ जानकारी साझ करने की योजना की भी घोषणा की। सम्मेलन में बताया गया कि नाटो इराक में सहयता पहुंचाने वाले राष्ट्रों के बीच सामंजस्य बनाएगा।

Related Articles

Back to top button