अन्तर्राष्ट्रीय

आईएस कमांडर अबु सैयाफ मारा गया

abu sayyafवाशिंगटन : इस्लामिक स्टेट का वरिष्ठ कमांडर अबु सैयाफ मारा गया है। उसको युद्धग्रस्त सीरिया में अमेरिकी सेना की ओर से चलाए जा रहे एक अभियान में अमेरिकी कमांडों ने मार गिराया। इस अभियान में 11 अन्य आतंकी भी मारे गए हैं। अमेरिका सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी। सैयाफ पूर्वी सीरिया के अल-अमर में शुक्रवार को मारा गया। अमेरिकी सेना उस इलाके में उसको पकड़ने की कोशिश में जुटी थी। उसको पकड़ने के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा के आदेश पर अभियान चलाया जा रहा था। अमेरिका के रक्षा मंत्री एस्टन कार्टर ने शनिवार को कहा, कमांडर इन चीफ के निर्देश के तहत, कल रात मैंने अमेरिकी विशेष अभियान बलों को अभियान चलाकर आईएस के वरिष्ठ नेता अबु सैयाफ और उसकी पत्नी उम्म सैयाफ को पकड़ने का आदेश दिया। उन्होंने कहा, इस अभियान में सैयाफ मारा गया। कार्टर ने बताया कि अभियान के दौरान कोई अमेरिकी सैनिक हताहत नहीं हुआ है।
अबु सैयाफ आईएस का वरिष्ठ कमांडर था। माना जा रहा है कि वह आईएस सरगना अबु बकर अल बगदादी के संपर्क में था। सैयाफ आईएस के सैन्य अभियानों में शामिल था। वह आतंकी संगठन की तेल और गैस से जुड़ी अवैध गतिविधियों में प्रत्यक्ष सहयोगी था। वह आईएस की अवैध वित्तीय गतिविधियों में भी मदद करता था। तेल और गैस का व्यापार आईएस की कमाई का अहम जरिया है जिससे वह अपने अभियानों को अंजाम देने के लिए धन जुटाता है। अमेरिकी बलों ने उसके कुछ संचार उपकरण बरामद किए हैं। अमेरिकी अभियान से जुड़े सूत्रों के हवाले से सीएनएन ने कहा कि सैयाफ का एक नाम अबु मुहम्मद अल इराकी और अब्द अल घनी भी था। सैयाफ की मौत की खबर ऐसे समय आई है जिससे पहले आईएस सरगना बगदादी के बुरी तरह घायल होने की खबरें आ चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button