BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

आरएसएस के सरकार्यवाह भइया जी जोशी ने कहा—भाजपा का विरोध करना, हिंदुओं का विरोध नहीं है

पणजी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैया जी जोशी गोवा के पणजी में आयोजित कार्यक्रम ‘विश्वगुरु भारत’ में ये बात कही. भैयाजी जोशी ने आगे कहा कि राजनीतिक लड़ाई तो चलती रहेगी लेकिन हमें इसे हिन्दुओं से नहीं जोड़ना चाहिए. बहुत से हिन्दू मंदिर नहीं जाते फिर भी वो हिन्दू हैं. भैया जी जोशी ने देश पर बात करते हुए कहा कि आजकल देश की बात करना पॉलिटिकल माना जाता है. लेकिन देश और राष्ट्र के सन्दर्भ में बोलना पॉलिटिकल नहीं होता है. हमको उनसे पूछना चाहिए कि कम्युनल की परिभाषा क्या है.

हम मानते हैं कि देश में हिन्दू कभी कम्युनल नहीं होता है. हमारा कोई एक ग्रंथ नहीं है कोई एक देवता नहीं है. जो वेदों को मानता है वह भी हिन्दू है, नहीं मानने वाला भी हिन्दू है. भैया जी जोशी ने कहा हिन्दू को कम्युनल मानना बिलकुल गलत है. मैं पूछता हूं सम्प्रदाय की आपकी परिभाषा क्या है. संघ हिन्दू को मानता है इसीलिए आरएसएस को कम्युनल माना जाता है, हिन्दू एक जीवनशैली है.

Related Articles

Back to top button