उत्तर प्रदेशलखनऊ

आर्यकुल कालेज में सरस्वती पूजा के साथ बसंत पंचमी का आगाज

  लखनऊ। बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप आफ कालेज में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित करके पूजा वंदना की गई। सभी ने शिक्षा की देवी से आर्शीवाद लिया और सभी के ऊपर कृपा बनाये रखने की कामना की। कार्यक्रम की शुरूआत बी0टी0सी0 की नेहा और प्रियंका ने सरस्वती वंदना से की। छात्रों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। आर्यकुल कालेज के चेयरमैन श्री के0जी0 सिंह ने इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों पर मॉं सरस्वती का सत्त आशीर्वाद बने रहने की कामना के साथ सभी को आशीष प्रदान किया। कॉलेज के निदेशक सशक्त सिंह ने सभी छात्रों को इस दिन के महत्व को बताते हुए कहा कि ‘सरस्वती पूजा केवल हिन्दु पर्व नही, बल्कि ज्ञान का पर्व है और हमें अपने ज्ञान को जनजन तक पहुॅंचाना होगा तभी समाज की अज्ञानता समाप्त होगी।‘ मॉं सरस्वती के इस पर्व के अवसर पर आर्यकुल के सभी विद्यार्थियों को ज्ञान से अभिसिंचित करे तथा इस सत्र में अनेक सफलताएॅं प्रदान करें, यह आर्शीवाद मांगा। सभी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढने और आगे बढने का आर्शीवाद दिया। पूरा आर्यकुल बसंत के पीले रंग में रंगा दिखाई पड़ा।
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आर्यकुल कालेज के चेयरमैन श्री के0 जी0 सिंह, निदेशक सशक्त सिंह, रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं के अलावा फार्मेसी के विभागाध्यक्ष आदित्य सिंह, मैनेजमेन्ट व एजुकेशन विभाग की विभागाध्यक्षा अंकिता अग्रवाल के साथ-साथ शिक्षकों में एस.सी.तिवारी, डा0 अजय शुक्ला, स्तुति वर्मा, श्वेता सिंह, सुषमा दोहरे, नवनीत बत्रा, नेहा वर्मा, रोशनी रिजवी, रूबी यादव, प्रियंका बाजपेयी, प्रियंका तिवारी, अब्दुल रब खान व अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button