स्पोर्ट्स

आर. अश्विन होंगे भारत-ए टीम के कप्तान, ये टीमें भी हुईं घोषित

भारत की वनडे टीम से बाहर चल रहे सीनियर आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने धर्मशाला में 4 से 8 मार्च के बीच होने वाली देवधर ट्रोफी के लिए भारत-ए का कप्तान नियुक्त करके उन्हें वापसी का मौका दिया। श्रेयस अय्यर भारत बी के कप्तान होंगे, जबकि विजय हजारे चैंपियन कर्नाटक की अगुवाई करुण नायर करेंगे। बता दें कि हाल ही में आर. अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने कप्तान बनाने की घोषणा की थी। आर. अश्विन

अश्विन देवधर ट्रोफी के लिए चुने गए प्रमुख नाम है, जबकि राष्ट्रीय वनडे चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकतर खिलाड़ियों का चयन किया गया है। विश्व चैंपियन अंडर- 19 टीम में से पृथ्वी शॉ, और शुभमान गिल को भारत-ए टीम में शामिल किया गया है। चयनकर्ताओं ने नागपुर में रणजी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ 14 से 18 मार्च के बीच होने वाले ईरानी कप के लिए भी शेष भारत टीम का चयन किया जिसकी अगुवाई करुण नायर करेंगे। 

टीमें…
भारत-ए: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, उन्मुक्त चंद, अक्षदीप नाथ, शुभमान गिल, रिकी भुई, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), कृणाल पंड्या, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, बासिल थम्पी, कुलवंत खेजरोलिया, रोहित रायुडू। 

भारत-बी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, अंकित बावने, मनोज तिवारी, सिद्धेष लाड, कोना भरत (विकेटकीपर), जयंत यादव, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, हनुमा विहारी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, हर्षल पटेल, उमेश यादव , रजत पाटीदार। 

इरानी कप के लिए टीम…
शेष भारत: करुण नायर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, आर समर्थ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, के एस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, अनमोलप्रीत सिंह, सिद्धार्थ कौल, अंकित राजपूत, नवदीप सैनी, अतित सेठ। 
 
 

Related Articles

Back to top button