स्पोर्ट्स

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर तोड़ा अपना ही 91 साल पुराना यह रिकॉर्ड…

बेन स्टोक्स (135*) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीन ली। लीड्स में खेले गए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने कंगारुओं को एक विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने एशेज सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

इस मैच को जीतने के लिए मेजबान टीम को 359 रन का लक्ष्य मिला था। इंग्लैंड ने 286 रन पर नौ विकेट गंवा दिए थे लेकिन वह स्टोक्स और जैक लीच (1) ने मोर्चा संभाला और 10वें विकेट के लिए नाबाद 62 गेंदों में 76 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को अविश्वसनीय जीत दिला दी। इंग्लैंड की इस जीत में स्टोक्स महानायक साबित हुए।

इस संघर्षपूर्ण जीत के साथ इंग्लैंड ने अपना ही 91 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इंग्लैंड ने 91 वर्ष पहले यानी 1928-29 में इंग्लैंड ने मेलबर्न में 332 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट से जीत दर्ज की थी।

सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत 

Related Articles

Back to top button