अन्तर्राष्ट्रीय

इंडोनेशिया में फिर आया 6.2 तीव्रता का भूकंप, किसी तरह के गंभीर नुकसान की सूचना नहीं

पालः इंडोनेशिया के मध्य क्षेत्र में सोमवार को समुद्र में जबरदस्त भूकंप आया लेकिन इसमें तत्काल किसी तरह के गंभीर नुकसान की सूचना नहीं है और सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि 6.2 तीव्रता का भूकंप मध्य सुलावेसी प्रांत के एक शहर लुवुक के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में लगभग 98 किलोमीटर (60 मील) दूर 10 किमी (6.2 मील) की गहराई पर केंद्रित था।

इंडोनेशियाई मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अधिकारी टी मौलाना ने कहा कि भूकंप प्रांत के कई हिस्सों में महसूस किया गया था लेकिन सुनामी का कोई खतरा नहीं है। अम्पाना कस्बे के निवासी मुहम्मद रुसली ने कहा, ”मुझे लगा कि भूकंप बहुत तेज था…लोग अपने घरों से बाहर निकल आये थे।”

गौरतलब है कि जनवरी में, पश्चिम सुलावेसी प्रांत में 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 105 लोग मारे गए थे, लगभग 6,500 घायल हुए थे और 92,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए थे।

Related Articles

Back to top button